अमेरिका में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं में हुई धोखाधड़ी में भारत से जुड़े तीन व्यक्तियों पर लगे आरोप

अमेरिका में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं में हुई धोखाधड़ी में भारत से जुड़े तीन व्यक्तियों पर लगे आरोप

  •  
  • Publish Date - June 28, 2024 / 06:43 PM IST,
    Updated On - June 28, 2024 / 06:43 PM IST

वाशिंगटन, 28 जून (भाषा) अमेरिका में स्वास्थ्य योजनाओं से संबंधित धोखाधड़ी के मामले में कथित भागीदारी के आरोपों का सामना करने वाले 193 चिकित्सा पेशेवरों में कम से कम एक भारतीय और भारतीय मूल के दो व्यक्ति शामिल हैं।

न्याय विभाग के अनुसार, इस धोखाधड़ी में लगभग 2.75 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रभावी नुकसान, जबकि 1.6 अरब अमेरिकी डॉलर का वास्तविक नुकसान हुआ।

इस मामले में अमेरिका के 32 जिलों के 76 चिकित्सकों, नर्सों और अन्य मेडिकल पेशेवरों समेत 193 लोगों के खिलाफ आरोप दर्ज किए गए हैं।

विभाग ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि धोखाधड़ी में “लगभग 2.75 अरब अमेरिकी डॉलर के प्रभावी नुकसान का अनुमान है, जबकि वास्तविक नुकसान 1.6 अरब अमेरिकी डॉलर था।”

बयान में कहा गया है कि सरकार ने 23 करोड़ 10 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक की नकदी, लग्जरी वाहन, सोना और अन्य संपत्तियां जब्त की हैं।

हैदराबाद के 52-वर्षीय डॉ. विजिल राहुलन पर धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप है।

मामले के संक्षिप्त ब्योरे के अनुसार, “राहुलन ने चिकित्सकीय रूप से अनावश्यक चिकित्सा या मेडिकेयर के माध्यम से प्रतिपूर्ति के लिए अयोग्य उपकरणों व आनुवंशिक परीक्षण के संबंध में झूठे एवं धोखाधड़ीपूर्ण दावे किए थे।”

अभियोग में आगे आरोप लगाया गया है कि उनके धोखाधड़ीपूर्ण आचरण के परिणामस्वरूप मेडिकेयर को दो करोड़ 87 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक का भुगतान करना पड़ा।

‘वन वर्ल्ड थेरेपी’ के मालिक जसप्रीत जगपाल पर बीमा पर धोखाधड़ी व गलत बिल बनाने का आरोप लगा है।

ब्योरे में कहा गया है कि 34-वर्षीय जगपाल की धोखाधड़ी से 10 महीनों में लगभग 166,755.50 अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ।

उत्तरी वर्जीनिया और डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में कार्यरत 59-वर्षीय मनोचिकित्सक रामा प्रयागा पर स्वास्थ्य बीमा कंपनियों से दो करोड़ 71 लाख अमेरिकी डॉलर की धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश