सिंगापुर के जहाज पर मादक पदार्थ ले जा रहे चालक दल के तीन भारतीय नागरिक हिरासत में लिए गए

सिंगापुर के जहाज पर मादक पदार्थ ले जा रहे चालक दल के तीन भारतीय नागरिक हिरासत में लिए गए

  •  
  • Publish Date - July 17, 2024 / 09:36 PM IST,
    Updated On - July 17, 2024 / 09:36 PM IST

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 17 जुलाई (भाषा) मादक पदार्थ की खेप ले जाने के आरोप में इंडोनेशिया के अधिकारियों ने सिंगापुर के झंडे वाले जहाज पर सवार तीन भारतीय नागरिकों को हिरासत में लिया है। मीडिया की खबरों से यह जानकारी मिली।

इंडोनेशिया के अधिकारियों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर करीमुन जिले के पोंगकर जलक्षेत्र में लीजेंड एक्वेरियस नामक मालवाहक जहाज को रोका। यह जगह सिंगापुर से नौका द्वारा लगभग एक घंटे की दूरी पर स्थित है।

इस जहाज पर कैप्टन समेत इंडोनेशिया के चालक दल के 10 सदस्य सवार थे। सिंगापुर में स्थायी रूप से रह रहे भारतीय नागरिकता वाले तीन लोग भी जहाज पर सवार थे।

इंडोनेशियाई राष्ट्रीय नारकोटिक एजेंसी (बीएनएन) के प्रमुख पुलिस कमिश्नर-जनरल मार्थिनस हुकोम ने बटम में संवाददाताओं को बताया कि आरोपियों के पास से मादक पदार्थ जब्त की खेप जब्त की गई।

‘सिंगापुर डेली’ के अनुसार, सिंगापुर के समुद्री एवं बंदरगाह प्राधिकरण (एमपीए) ने कहा कि बुधवार को उन्हें इंडोनेशिया के अधिकारियों द्वारा सिंगापुर ध्वज वाले जहाज लीजेंड एक्वेरियस को रोके जाने की सूचना मिली थी।

अखबार ‘ब्रॉडशीट’ ने एमपीए के हवाले से कहा, ‘‘तथ्यों का पता लगाने के लिए एमपीए जहाज के मालिक के संपर्क में है और कंपनी को जांच में इंडोनेशियाई अधिकारियों के साथ सहयोग करने की सलाह दी है।’’

बीएनएन के उप महानिरीक्षक वायन सुगिरी ने कहा कि जहाज नौ जुलाई को सिंगापुर से जोहोर बाहरू के एक निजी बंदरगाह के लिए रवाना हुआ था। उन्होंने बताया, ‘‘तीनों विदेशियों से पूछताछ के आधार पर पता चला है कि वे सुरबाया, पापुआ और फिर ब्रिसबेन, ऑस्ट्रेलिया जाने वाले थे। हम इस संबंध में आगे और पूछताछ करेंगे।’’

बारह जुलाई को निजी बंदरगाह पर, तीनों भारतीय नागरिकों ने मादक पदार्थ की खेप को जहाज के इंजन रूम में रख दिया। जहाज के कप्तान और चालक दल के नौ सदस्यों को पहले ही जहाज छोड़ने और किनारे पर आराम करने के लिए कहा गया था।

वर्ष 2009 के मादक पदार्थ रोधी कानून के अनुसार, मादक पदार्थ के व्यापार से संबंधित आरोपों पर दोषसिद्धि के लिए अधिकतम सजा मृत्युदंड है।

भाषा आशीष रंजन

रंजन

रंजन