पिछले साल नवंबर में इजराइल के हवाई हमले में तीन बंधकों के मारे जाने की संभावना : जांच रिपोर्ट

पिछले साल नवंबर में इजराइल के हवाई हमले में तीन बंधकों के मारे जाने की संभावना : जांच रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - September 15, 2024 / 07:52 PM IST,
    Updated On - September 15, 2024 / 07:52 PM IST

यरुशलम, 15 सितंबर (एपी) इजराइली सेना ने कहा है कि इस बात की ‘‘अधिक संभावना’’ है कि नवंबर 2023 में मृत पाये गए तीन बंधक इजराइल के हवाई हमले में मारे गए हों।

इजराइली सेना ने रविवार को कॉरपोरल निक बेजर, सार्जेंट रॉन शेरमेन और एलिया टोलेडैनो की मौत की जांच के निष्कर्ष की घोषणा की।

उसने कहा कि जांच से पता चला है कि तीनों की मौत संभवतः नवंबर में हुए हवाई हमले में हुई थी, जिसमें हमास का एक वरिष्ठ कमांडर अहमद घंडौर भी मारा गया था।

तीनों बंधकों को 7 अक्टूबर को हमास के हमले के दौरान अगवा कर लिया गया था। उनकी मौत का कारण हाल ही में पता चला।

सेना ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शवों को बरामद किये जाने के स्थान, पैथोलॉजिकल रिपोर्ट और अन्य खुफिया जानकारी के आधार पर हमले में उनकी मौत की ‘‘अधिक संभावना’’ है।

इजराइली सेना ने कहा, ‘‘उनकी मौत की परिस्थितियों को निश्चित रूप से निर्धारित करना संभव नहीं है।’’

यह निष्कर्ष, हमास द्वारा पकड़े गए शेष बंधकों को वापस लाने के लिए समझौता करने का इजराइल सरकार पर दबाव बढ़ा सकता है।

एपी सुभाष नरेश

नरेश