टायर (लेबनान), 28 नवंबर (एपी) इजराइल और हिज्बुल्ला चरमपंथियों के बीच युद्ध से विस्थापित हुए हजारों लेबनानी बुधवार को युद्ध विराम लागू होने पर घर लौट आए।
वे अपने सामानों से भरी कारों में सवार होकर अपने घर पहुंचे। ऐसा करते समय उन्होंने कुछ क्षेत्रों से बचने की लेबनानी और इजराइली सैनिकों की चेतावनियों की अनदेखी भी की।
यदि ऐसा जारी रहा तो युद्ध विराम इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच लगभग 14 महीने से चल रही लड़ाई समाप्त हो जाएगी, जो सितंबर के मध्य में पूर्ण युद्ध में बदल गई। तब हिज्बुल्ला की तरफदारी कर रहे ईरान और इजराइल के सबसे करीबी सहयोगी अमेरिका के बीच व्यापक टकराव की आशंका पैदा हो गयी थी।
इस समझौते में गाजा में युद्ध पर ध्यान नहीं दिया गया है, जहां आश्रयों में तब्दील दो स्कूलों पर इजराइली हमलों में चार बच्चों सहित 11 लोग मारे गए। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इजराइल ने कहा कि एक हमले में हमास के एक ‘स्नाइपर’ को निशाना बनाया गया और दूसरे ने नागरिकों के बीच छिपे चरमपंथियों को निशाना बनाया।
लेबनान में अब इस युद्ध विराम से लड़ाई के कारण विस्थापित हुए 12 करोड़ लेबनानी लोगों और सीमा क्षेत्र के आसपास अपने घरों से भागे हजारों इजराइलियों को राहत मिल सकती है।
लेबनान के बिदियास गांव से विस्थापित हुए 59 वर्षीय मोहम्मद काफरानी ने कहा, ‘‘वे 60 दिन बहुत बुरे और बदसूरत थे। हम एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच गए हैं जहां सिर ढकने की कोई जगह नहीं है।’’
अमेरिका तथा फ्रांस की मध्यस्थता से किए गए इस समझौते में लड़ाई पर शुरुआती दो महीने की रोक लगाने की बात कही गई है और हिज्बुल्ला को दक्षिणी लेबनान में अपनी सशस्त्र उपस्थिति समाप्त करनी होगी, जबकि इजराइली सैनिकों को सीमा के अपने हिस्से में लौटना है। इजराइल ने मंगलवार रात इसपर हामी भरी थी।
हजारों अतिरिक्त लेबनानी सैनिक और संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक दक्षिण में तैनात होंगे तथा अमेरिका की अध्यक्षता वाला एक अंतरराष्ट्रीय पैनल अनुपालन की निगरानी करेगा।
इजराइल का कहना है कि अगर हिज्बुल्ला समझौते की शर्तों का उल्लंघन करता है तो उसे उस पर हमला करने का अधिकार है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि सैनिकों ने एक स्थानीय कमांडर सहित हिज्बुल्ला के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया, जो प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गए थे।
उसने कहा कि सैनिकों को लोगों को सीमा के पास के गांवों में लौटने से रोकने का आदेश दिया गया है।
इजराइल सात अक्टूबर, 2023 को उसके दक्षिणी हिस्से में हमास द्वारा किये गये हमले के जवाब में गाजा में उसके उग्रवदियों से लड़ रहा है। लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को कहा कि उनका प्रशासन आने वाले दिनों में वहां युद्धविराम के लिए और हमास द्वारा बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों की रिहाई के लिए एक और प्रयास करेगा।
हिज्बुल्ला समर्थकों ने तबाही के बावजूद जीत की घोषणा की।
इजराइल इस युद्ध में बड़ी जीत का दावा कर सकता है, जिसमें हिजबुल्ला के शीर्ष नेता हसन नसरल्लाह और उसके अधिकतर वरिष्ठ कमांडरों के मारे जाने साथ साथ व्यापक आतंकवादी ढांचे को नष्ट कर दिया गया।
एपी वैभव राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)