रूसी हवाई हमले में मारे गये लोगों का यूक्रेन में अंतिम संस्कार किया गया

रूसी हवाई हमले में मारे गये लोगों का यूक्रेन में अंतिम संस्कार किया गया

  •  
  • Publish Date - September 7, 2024 / 08:56 PM IST,
    Updated On - September 7, 2024 / 08:56 PM IST

पोल्टावा, सात सितंबर (एपी) यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद सबसे घातक रूसी हवाई हमलों में शुमार एक हमले में मारे गये लोगों का शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया।

इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भूमिगत हथियार कारखाने बनाकर घरेलू सैन्य उत्पादन बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।

यूक्रेन के पूर्वी शहर पोल्टावा में एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर रूसी मिसाइल हमले में 50 से अधिक लोग मारे गए थे और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे।

शोक संतप्त परिवार, स्थानीय निवासी और अधिकारियों समेत सैकड़ों लोग, कीव से लगभग 350 किलोमीटर (200 मील) दूर दक्षिण-पूर्व में स्थित शहर के ‘कैथेड्रल ऑफ द असम्पशन’ में शोक कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थानीय निवासियों हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी।

रूस ने हाल के सप्ताह में यूक्रेनी शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं और देशभर में ऊर्जा बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है तथा आवासीय क्षेत्रों में हमले किए हैं।

यूक्रेनी वायुसेना ने कहा कि रातभर में देश में 67 ड्रोन से हमला किया गया और इनमें से 58 ड्रोन को मार गिराया गया।

दूसरी ओर, दोनेत्स्क क्षेत्र के गवर्नर वादिम फिलाशकिन ने कहा कि शनिवार को पूर्वी यूक्रेनी शहर कोस्तियनतिनिव्का पर रूसी हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि हमले में एक ऊंची इमारत और स्थानीय बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं।

एपी

देवेंद्र संतोष

संतोष