लंदनः ब्रिटेन की ब्यूटी क्वीन क्रिस्टी बर्टारेली को पति से तलाक लेने के बाद इतनी संपत्ति मिली कि वह अब ब्रिटेन की महारानी से भी ज्यादा अमीर हो गई। अपने पति से तलाक के बाद क्रिस्टी बेहद खुश हैं।
दरअसल, क्रिस्टी बर्टारेली (Kirsty Bertarelli) ने अपने अरबपति पति अर्नेस्टो (Ernesto) से 21 साल के बाद तलाक लिया है। तलाक के बाद जो उनको अपने पति से संपत्ति मिली है, उसके बाद वे ब्रिटेन की महारानी से भी ज्यादा अमीर हो गई हैं। आप सभी को ये जाने में काफी दिलचस्पी होगी कि आखिर वो कितने पैसो की मालकिन बन गई हैं, तो आपको बता दें अपने पति से तलाक के सेटलमेंट के तौर पर उन्हें 35 अरब से ज्यादा की संपत्ति मिली है।
read more : शिक्षा विभाग ने जारी किया प्रदेश के सभी स्कूलों के निरीक्षण का निर्देश, इन बिंदुओं के आधार पर होगा निरीक्षण
क्रिस्टी के पति अर्नेस्टो स्वीडरलैंड के सबसे अमीर शख्स हैं। ये कपल छुट्टियां मनाने के लिए जिस सुपरयाट में जाते थे उसका सिर्फ फ्यूल का खर्चा ही 250000 डॉलर है। क्रिस्टी के पति अर्नेस्टो बर्टारेली स्विस फर्मास्यूटिकल टायकून के तौर पर जाने जाते हैं। ऐसे में उनके अलग होने के बाद क्रिस्टी सबसे अमीर ब्रिटिश तलाकशुदा महिला बन चुकी हैं।
लॉस एंजिलिस में जंगलों में लगी आग के कारण मरने…
2 hours ago