नई दिल्लीः मां-बाप अपने बच्चों के हर जरूरत को पूरा करने के लिए जी-जान लगा देते है। कई भी करके अपने बच्चों की ख्वाहिश पूरा करते है। चाहे कुछ भी हो जाए वयस्क होते तक उन्हें कोई काम नहीं करवाते है। एक बेहतरीन माहौल में उनकी परवरिश होती है। इन सबसे इतर आज हम आपकों दुनिया के सबसे कंजूस मां-बाप की कहानी बताने जा रहे, जो अपने पैसे बचाने के लिए अपने बच्चों को कचरे के डब्बों में चिल्लर ढुंढवाते हैं।
दरअसल, राउल और पेट्रीसिया पिंटो नाम की एक दंपति अपने आप को दुनिया के सबसे कंजूस माता-पिता मानते है। इस दंपति के चार बच्चे है। अपने बच्चों में होने वाले खर्च को बचाने के लिए ये दंपति अपने बच्चों से घिनौना काम करवाते है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राउल और पेट्रीसिया पिंटो अपने बच्चों को कचरे के डिब्बें में चिल्लहर ढुंढवाते है।
read more : INDW vs AUSW: भारतीय तेज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया ने 241 रन पर घोषित की पारी
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जब इन लोग खाना खाने जाते है तो ये हमेशा टैप वॉटर ही लेते हैं और बोतल के पानी का पैसा बचा लेते हैं। इतना ही नहीं एक्स्ट्रा सॉस, सॉल्ट आदि मांगते हैं और फिर वे घर ले आते हैं। हर एक के लिए अलग सैंडविच लेने की बजाय क्लब सैंडविच लेते हैं। ताकि पैसे बचाया जा सकें।
ब्रिटेन की वित्त मंत्री की चीन यात्रा आरंभ
5 hours ago