निकालने थे 500 लेकिन निकले 2500 रुपए, यहां का ATM देने लगा 5 गुना ज्यादा पैसा, लोगों में मची होड़

This ATM machine started giving 5 times more money, people throng to take money

  •  
  • Publish Date - June 16, 2022 / 02:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

नागपुर : ATM machine started giving 5 महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक व्यक्ति उस समय सुखद आश्चर्य में पड़ गया जब उसने एक एटीएम से 500 रुपये निकालने की कोशिश की, लेकिन इसके बदले उसे मशीन से 500 रुपये मूल्य के पांच नोट मिल गये। इस बात के फैलते ही लोगों के बीच एटीएम से पैसे निकालने की होड़ लग गई।

Read more : घरवाली नहीं रहती थी तो मालिक करता था रेप, कामवाली ने सुनाई आपबीती 

ATM machine started giving 5 व्यक्ति ने इस प्रक्रिया को दोहराया और 500 रुपये निकालने की कोशिश करते हुए फिर से 2,500 रुपये प्राप्त किए। यह किस्सा बुधवार को नागपुर शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर खापरखेड़ा शहर के एक निजी बैंक के एटीएम में हुआ। खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गयी और एटीएम केंद्र के बाहर नकदी निकालने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई।

Read more : शेयर बाजार में आई भारी गिरावट, निवशकों में मचा हाहाकार, लगातार क्यों गिर रहा सेंसेक्स और निफ्टी जाने यहां 

खापरखेड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, एक बैंक ग्राहक ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंची पुलिस ने एटीएम केंद्र को बंद कर दिया और बैंक को इस बारे में सूचना दी। उन्होंने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण एटीएम से अतिरिक्त नकदी निकल रही थी। अधिकारी ने बताया कि 500 रुपये के नोटों को गलती से एटीएम के 100 रुपये वाले ट्रे में रख दिया गया था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Read more : छत्तीसगढ़ में मानसून ने दी दस्तक, कई इलाकों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

Read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां ​क्लिक करें