amazing news : अमेरिका के एयरपोर्ट से विमान चोरी करने और फिर उसे क्रैश कर देने की 4 साल पुराने मामले में एक नया वीडियो सामने आया है। अमेरिका के सिएटल-टैकोमा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सामान चढ़ाने-उतारने वाला एक शख्स 10 अगस्त 2018 को Horizon Air का Bombardier Q400 प्लेन ले उड़ा था।
नए वीडियो में दिखाई देता है कि बैगेज हैंडलर रिचर्ड रसेल सिक्योरिटी के पास से गुजर रहा है। वह काले रंग की टीशर्ट पहना है। उसकी टीशर्ट पर लिखा था कि आकाश की कोई सीमा नहीं होती है। पांच घंटे के बाद वह एक विमान के अंदर दाखिल होता है। इसे देखकर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) उससे संपर्क साधने की कोशिश करता है, लेकिन शुरुआत में दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं मिलता है। रसेल प्लेन उड़ाते हुए ATC को यह कहते हुए भी नजर आया कि वह प्लेन टेक ऑफ करने वाला है, यह सब बहुत ही क्रेजी होगा। थोड़ी देर बाद उसने कहा, ‘मैं इस समय हवा में हूं।’ इस दौरान ATC उनसे लगातार मिन्नत कर रहा था कि वह सेफ लैंडिंग करें। डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद रसेल प्लेन के कॉकपिट में घुसता है और प्लेन लेकर उड़ जाता है।
यह भी पढ़े : असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली 900 से अधिक पदों पर भर्ती, 07 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन
एकबारगी को तो रसेल ने प्लेन उड़ाते हुए एटीसी से यह भी पूछ डाला, ‘क्या आपको लगता है कि अगर मैं सफलतापूर्वक अलास्का में प्लेन लैंड कर देता हूं तो मुझे पायलट की नौकरी मिल जाएगी।’ लेकिन ATC ने कहा कि इस हरकत के लिए वो जीवन भर जेल में रहने के लिए तैयार रहे। करीब 1 घंटा 13 मिनट तक हवा में रहने के बाद रसेल ने प्लेन को एक आईलैंड पर क्रैश कर दिया। हादसे में रसेल की मौत हो गई। बाद में इस मामले की जांच एफबीआई ने भी की थी। तब एफबीआई ने इस घटना को किसी भी तरह की आतंकी घटना से जुड़े होने से इंकार किया था।
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लाल सागर में पर्यटकों की नौका डूबने से 16 लोग…
2 hours agoब्रिटेन :अमेरिकी दूतावास के पास बम होने की झूठी खबर…
12 hours ago