viral news: अमेरिका के एक शहर से हैरान करने वाला सामने आया है। यहां एक 52 वर्षीय महिला ने विटामिन की गोली समझकर एप्पल के एयरपॉड को ही निगल लिया। आपको पता चले कि वह 52 वर्षीय महिला एक टिक टॉकर है महिला का नाम तन्ना बार्कर बताया जा रहा है। उसने अपने पति के ऐपल एयरपॉड्स प्रो के एक एयरपॉड को निगल लिया। यह घटना तब घटी जब तन्ना अपने दोस्त के साथ सुबह की सैर पर निकली थीं और उनके साथ बातचीत करते समय एयरपॉड को ड्रिंक के साथ निगल गई।
viral news: जब महिला के गले में कुछ अटका हुआ महसूस होने पर तन्ना को हुआ गलती का अहसास हुआ। महिला ने अपने प्रशंसको को इस घटना के बारे में बताते हुए कहा, “मैं सुबह एक दोस्त के साथ सैर पर निकली थी और उस दौरान मेरे एक हाथ में विटामिन की गोली, जबकि दूसरे में एयरपॉड थे। हालांकि, दोस्त से बातचीत करते समय मैं एक ड्रिंक के साथ एयरपॉड को ही निगल गई। इसका पता मुझे तब चला जब मेरे हाथ में विटामिन की गोली और गले में कुछ अटका हुआ महसूस हालांकि महिला अब ठीक है।