नई दिल्ली। एक महिला ने चार लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है, यह महिला एक आइलैंड पर दोस्तों संग छुट्टियां मनाने गईं थी। उन्होंने बताया कि नाईट क्लब में पार्टी के बाद वह उन पुरुषों के साथ उनके होटल गई थी। वहां उन्होंने अपनी मर्जी से उनमें से एक पुरुष के साथ संबंध बनाया था, लेकिन महिला का दावा है कि इसके बाद चार पुरुषों ने उनका गैंगरेप किया।
31 साल की यह महिला ब्रिटेन के ब्राइटन की निवासी है, वह ग्रीस के रोड्स आइलैंड पर घूमने गई थीं। महिला ने बताया कि 4 सितंबर की सुबह वह दोस्तों के साथ फलिराकी इलाके के एक रिजॉर्ट में गई थीं। यहां एक नाईट क्लब में उन लोगों की मुलाकात बेल्जियम से आए पुरुषों से हुई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक वे लोग फलिराकी के डांस सिटी नाईट क्लब में पुरुषों से मिले थे। महिला ने बताया कि बेल्जियम से आए पुरुषों की उम्र 30 से 35 साल के बीच है। नाईट क्लब में एन्जॉय करने के बाद इन पुरुषों के साथ वह और उनकी दोस्त फलिराकी के एक होटल में गए, इसी होटल में बेल्जियम से आए सभी पुरुष रुके हुए थे।
लोकल मीडिया के मुताबिक, ग्रीस की पुलिस को ब्रिटिश महिला ने बताया कि होटल में वहां मौजूद पुरुषों में से एक के साथ उन्होंने अपनी मर्जी से संबंध बनाए थे।
read more: अब भाजपा में विदेशियों को भी मिलेगी सदस्यता, आखिर करना क्या चाहती है पार्टी?
महिला ने बताया कि थोड़ी देर बाद उनके सभी दोस्त होटल से चले गए और वह वहां अकेली रह गईं। महिला का दावा है कि इसके बाद वहां मौजूद चारों पुरुषों ने उनका गैंगरेप किया।
महिला ने पुलिस को बताया कि वह पुरुषों के बीच से भागने में कामयाब रहीं। वह उस होटल से भागकर वहां पहुंची जहां वह पहले से ठहरी हुई थीं, महिला ने 5 सितंबर को इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
PM Modi In Kuwait: ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट’…
3 hours agoअल्बानिया ने टिकटॉक को एक साल के लिए बंद करने…
10 hours agoब्राजील : बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों…
10 hours ago