वाशिंगटन, 18 दिसंबर (एपी) अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि वह अगले महीने संघीय कानून की संवैधानिकता पर सुनवाई करेगा जिसके तहत टिकटॉक की मूल चीनी कंपनी के अपना कारोबार नहीं बेचने पर सरकार उसे अमेरिका में प्रतिबंधित कर सकती है।
न्यायाधीश 10 जनवरी को इस विषय पर दलील सुनेंगे कि क्या कानून प्रथम संशोधन का उल्लंघन करते हुए बोलने पर प्रतिबंध लगाता है।
अमेरिकी संसद द्वारा अप्रैल में पारित कानून के तहत 19 जनवरी तक टिकटॉक को बेचा नहीं गया तो अमेरिका में उस पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। अमेरिका में इस लोकप्रिय सोशल मीडिया मंच के 17 करोड़ उपयोगकर्ता हैं।
अभी स्पष्ट नहीं है कि अमेरिका की शीर्ष अदालत कितनी जल्दी इस मामले पर अपना फैसला सुनाती है।
एपी धीरज वैभव
वैभव