अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग ने एलन मस्क पर मुकदमा दायर किया

अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग ने एलन मस्क पर मुकदमा दायर किया

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 11:36 AM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 11:36 AM IST

न्यूयॉर्क, 15 जनवरी (एपी) अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने अरबपति उद्योगपति एलन मस्क पर मुकदमा दायर किया है और कहा है कि उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘ट्विटर’ खरीदने से पहले 2022 की शुरुआत में इसके शेयर के बारे में अपने स्वामित्व का समय पर खुलासा नहीं किया।

एसईसी का आरोप है कि इसके परिणामस्वरूप मस्क ने जो शेयर खरीदे थे, उनके लिए ‘‘कम से कम 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर’’ कम भुगतान किया गया, जबकि उन्हें ट्विटर के पांच प्रतिशत से अधिक शेयरों पर अपने स्वामित्व का खुलासा करना चाहिए था। मस्क ने अक्टूबर 2022 में ‘ट्विटर’ को खरीदा था और बाद में इसका नाम बदलकर ‘एक्स’ कर दिया।

मस्क ने 2022 की शुरुआत में ट्विटर के शेयर को जमा करना शुरू किया और उस साल मार्च तक उनके पास पांच प्रतिशत से ज्यादा शेयर हो गए। शिकायत में कहा गया है कि उस समय उनके लिए कानून के तहत अपने स्वामित्व का खुलासा करना जरूरी था, लेकिन रिपोर्ट आने के 11 दिन बाद यानी चार अप्रैल तक उन्होंने ऐसा नहीं किया।

‘एक्स’ और मस्क के प्रतिनिधियों ने इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

अप्रैल 2022 में ट्विटर का अधिग्रहण करने के लिए मस्क ने एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद, इससे पीछे हटने की कोशिश की, जिसके कारण कंपनी ने उन पर अधिग्रहण के लिए दबाव बनाने के वास्ते मुकदमा दायर किया।

एसईसी ने कहा है कि अप्रैल 2022 में उसने इस बात की जांच की स्वीकृति दी कि क्या मस्क द्वारा ट्विटर के शेयर की खरीद और कंपनी से संबंधित उनके बयानों तथा एसईसी को दी गई जानकारी के संबंध में किसी भी प्रतिभूति कानून का उल्लंघन हुआ था।

एपी सुरभि वैभव

वैभव