लेबनान में मारा गया शीर्ष हमास कमांडर यूएनआरडब्ल्यूए का कर्मचारी था

लेबनान में मारा गया शीर्ष हमास कमांडर यूएनआरडब्ल्यूए का कर्मचारी था

  •  
  • Publish Date - October 1, 2024 / 12:16 AM IST,
    Updated On - October 1, 2024 / 12:16 AM IST

जिनेवा, 30 सितंबर (एपी) लेबनान में सोमवार को मारा गया शीर्ष हमास कमांडर यूएनआरडब्ल्यूए का कर्मचारी था, लेकिन उसे आतंकवादी समूह से संबंधों के आरोप में मार्च में ही निलंबित कर दिया गया था। फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने यह जानकारी दी।

इजराइल के जिनेवा स्थित राजनयिक मिशन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि हमास ने फतह शरीफ की मौत की घोषणा की। मिशन ने आगे लिखा, ‘‘और अनुमान लगाइए कि शरीफ का दूसरा काम क्या था? वह लेबनान में यूएनआरडब्ल्यूए शिक्षक संघ का प्रमुख था।’

मिशन ने कहा, ‘यह मामला साबित करता है कि यूएनआरडब्ल्यूए में एक गंभीर समस्या है कि वे जिन लोगों को नौकरी पर रखते हैं, उनके बारे में सही से जांच नहीं करते हैं।’

भाषा योगेश सुरेश

सुरेश