नईदिल्ली: श्रीलंका इस समय महंगाई की मार झेल रहा है। यहां आए दिन नई मुश्किलें खड़ी हो रही है। यहां महंगाई इस कदर बढ़ गया कि आम लोगों को जीन मुश्किल हो गया है। यहां नागरिकों के लिए जरूरी चीजों का आयात नहीं कर पा रहा है। वहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। खबर है श्रीलंका में पेट्रोल डीजल के दामों में 60 श्रीलंकाई रुपये की बढ़ोतरी हुई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़ें: युवाओं को नौकरी करने का सुनहरा मौका, इस विभाग में 800 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
आपको बता दें कि श्रीलंका में ईंधन की कीमत 460 प्रति लीटर पहुंच गई है। वहीं श्रीलंका सरकार ने ईंधन संकट के कारण यहां आवाजाही कम कर दी है, वहीं गैर-जरूरी सरकारी संस्थानों को दो सप्ताह के लिए बंद कर दिया था।
यह भी पढ़ें: राजधानी के आसपास पानीपुरी पर रोक, बेचते या खाते दिखे तो होगी कड़ी कार्रवाई, जाने क्या है कारण
विदेशी मुद्रा के गहरे संकट से जूझ रहे श्रीलंका में एक व्यक्ति के पास रखी जाने वाली विदेशी मुद्रा की सीमा घटा दी गई है। अब एक व्यक्ति के पास अधिकतम 10,000 डॉलर की विदेशी मुद्रा ही रह सकती है।