सियोगल, 12 दिसंबर (एपी) दक्षिण कोरिया की नेशनल असेंबली ने पिछले सप्ताह ‘मार्शल लॉ’ लागू किए जाने के मुद्दे पर राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख और न्याय मंत्री के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए मतदान किया।
विपक्षी दल के बहुमत वाले सदन में राष्ट्रपति यून सुक येओल के खिलाफ आज दिन में दूसरा महाभियोग प्रस्ताव पेश किए जाने की योजना है, जबकि पिछले शनिवार को पहला प्रस्ताव सत्तारूढ़ दल के बहिष्कार के कारण विफल हो गया था।
यून ने टेलीविजन पर दिए गए बयान में ‘मार्शल लॉ’ के अपने फैसले को शासन संबंधी कार्य बताया तथा विद्रोह के आरोपों से इनकार किया।
राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख चो जी हो को इस सप्ताह की शुरुआत में जांच के लिए हिरासत में लिया गया था। बृहस्पतिवार को हुए मतदान में चो और न्याय मंत्री पार्क सुंग जे को उनके कर्तव्यों से निलंबित कर दिया गया।
एपी सुरभि नरेश
नरेश