अंग्रेजों ने 200 साल तक किया भारत में राज, अब भारतीय संभालेगा ब्रिटेन की सत्ता? 5 सितंबर को साफ होगी तस्वीर |

अंग्रेजों ने 200 साल तक किया भारत में राज, अब भारतीय संभालेगा ब्रिटेन की सत्ता? 5 सितंबर को साफ होगी तस्वीर

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के नाम की पांच सितंबर को की जाएगी घोषणा The name of britain's new prime minister will be announced on September 5.

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : July 12, 2022/11:20 am IST

British Politics:  लंदन, 12 जुलाई।  बोरिस जॉनसन का स्थान लेने वाले ब्रिटेन में सत्तारूढ़ ‘कंजर्वेटिव पार्टी’ के नए नेता एवं देश के नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा पांच सितंबर को की जाएगी। पार्टी के नेतृत्व के चुनाव के लिए जिम्मेदार निकाय ने सोमवार को यह जानकारी दी। नया प्रधानमंत्री निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का स्थान लेगा।

read more  : मैं नहीं जानता कि चुनाव के बाद मेरा क्या हश्र होगा? राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का बड़ा बयान

‘1922 कमेटी ऑफ कंजर्वेटिव बैकबेंच’ के सांसदों ने चुनाव के लिए समय सारिणी और नियम निर्धारित किए। चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर मंगलवार को शुरू और समाप्त भी होगी।

प्रधानमंत्री पद के लिए अब तक 11 लोग दावेदारी पेश कर चुके हैं। ब्रिटेन के भारतीय मूल के पूर्व कैबिनेट मंत्री ऋषि सुनक और विदेश मंत्री लिज़ ट्रस कंजर्वेटिव पार्टी में बोरिस जॉनसन की जगह लेने की दौड़ में सबसे आगे हैं।  ‘1922 समिति’ के अध्यक्ष सर ग्राहम ब्रैडी ने कहा, ‘‘ निश्चित ही, पांच सितंबर को हमारे पास इसका जवाब होगा और पार्टी का नया नेता निर्वाचित होगा तथा उसकी घोषणा की जाएगी।’’

read more  : बड़ी राहत! फिर से पटरी पर दौड़ेगी यह पॉपु​लर ट्रेन, लंबे समय से इंतजार कर रहे थे लोग

नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा 5 सितंबर को

British Politics: ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा 5 सितंबर को की जाएगी, ब्रिटेन में सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी ने सोमवार को यह घोषणा की। नए पीएम का चयन होने तक बोरिस जॉनसन देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री का पद संभालते रहेंगे। इस चुनाव में भारत वंशी ऋषि सुनक (Rishi Sunak) पीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। उनके सामने विदेश मंत्री लिज ट्रस मैदान में हैं, अगर सुनक ब्रिटेन के पीएम बन जाते हैं तो यह इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाली बात होगी।

read more  : बिहार विधानसभा में बने शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

दावेदार बनने के लिए न्यूनतम 20 सांसदों के समर्थन की जरूरत

किसी भी नेता को पीएम पद का दावेदार बनने के लिए न्यूनतम 20 सांसदों के समर्थन की जरूरत होगी। ब्रिटिश संसद में टोरी पार्टी के इस वक्त 358 सांसद हैं, जिस कैंडिडेट को 30 सांसदों का वोट मिल जाएगा, वे दूसरे राउंड में चले जाएंगे और बाकी बाहर हो जाएंगे, इसके बाद फिर बचे हुए उम्मीदवारों के लिए पार्टी के सांसद वोट डालेंगे। इसके बाद तीसरे राउंड में बचे हुए 2 उम्मीदवारों के लिए पार्टी के कार्यकर्ता वोटिंग करेंगे, देश में कंजर्वेटिव पार्टी (British Conservative Party)के करीब ढाई लाख कार्यकर्ता हैं, वे सब मिलकर इन चुनाव में वोटिंग करके नए नेता का चुनाव करेंगे।

सटोरियों की मानें तो भारत वंशी ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन का नया पीएम बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। उनके पैरंट्स भारत से जाकर ईस्ट अफ्रीका में बसे थे और वहां से फिर बाद में ब्रिटेन पहुंचे थे। सुनक भारतीय आईटी कारोबारी नारायणमूर्ति के दामाद हैं।