सियोल, 15 दिसंबर (एपी) दक्षिण कोरिया के विपक्षी नेता ने राष्ट्रपति युन सूक येओल को पद से हटाने के संबंध में रविवार को न्यायालय से शीघ्र निर्णय लेने का आग्रह किया।
इससे एक दिन पहले येओल के खिलाफ महाभियोग चलाने के प्रस्ताव पर शनिवार को संसद में मतदान हुआ, जिसके समर्थन में 204 जबकि विरोध में 85 वोट पड़े।
इन घटनाक्रम के बीच राष्ट्रपति के तौर पर यून की शक्तियां तब तक निलंबित रहेंगी जब तक कि अदालत यून को पद से हटाने अथवा उनकी शक्तियों को बहाल करने का फैसला नहीं सुना देती।
अदालत के पास यह तय करने के लिए 180 दिन का समय है कि यून को राष्ट्रपति पद से हटाया जाए या नहीं। अगर उन्हें पद से हटा दिया जाता है, तो 60 दिन में आम चुनाव कराने होंगे।
प्रधानमंत्री हान डक-सू ने शनिवार देर रात राष्ट्रपति पद की शक्तियां अपने हाथ में ले लीं। हान को यून ने नियुक्त किया था।
विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता ली जे-म्यांग ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि अराजकता को कम करने का एकमात्र तरीका त्वरित निर्णय है।
ली ने एक राष्ट्रीय परिषद के गठन का भी प्रस्ताव पेश किया जहां सरकार और नेशनल असेंबली विभिन्न मामलों पर मिलकर काम कर सकें।
एपी शोभना खारी
खारी