नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) केरल के कोझिकोड में 23 जनवरी 2025 से आयोजित किए जाने वाले केरल साहित्य महोत्सव (केएलएफ) में 15 देशों के करीब 500 वक्ता शामिल होंगे।
चार दिवसीय महोत्सव में छह लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है जिनमें ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, श्रीलंका, सिंगापुर, फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात, यूनान, मिस्र, तुर्किये और इजराइल जैसे देशों सहित दुनिया भर के वक्ता अपने विचार व्यक्त करेंगे।
डीसी किझाकेमुरी फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस महोत्सव का उद्देश्य साहित्य, राजनीति, कला से लेकर विज्ञान और फिल्म तक के व्यापक विषयों पर चर्चा करना है।
अगले साल होने वाले महोत्सव में फ्रांस अतिथि राष्ट्र होगा और इसमें शामिल होने वालों को फ्रांसीसी भाषा, कला तथा दर्शन के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।
महोत्सव में पुरस्कार विजेता लेखक-कवि पेरुमल मुरुगन, राजनीतिक नेता शशि थरूर, लेखिका एवं प्रकाशक उर्वशी भूटालिया, इतिहासकार मनु एस. पिल्लई और पत्रकार-लेखक राजदीप सरदेसाई बतौर वक्ता शामिल होंगे। इसे एशिया का सबसे बड़ा साहित्य महोत्सव माना जा रहा है।
महोत्सव में साहित्यिक संवाद के अलावा प्रसिद्ध बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया जैसे कलाकार अपनी संगीतमय प्रस्तुति भी देंगे।
महोत्सव का समापन 26 जनवरी को होगा।
भाषा धीरज नेत्रपाल
नेत्रपाल