पक्षी से टकराने के बाद हेलीकॉप्टर को काठमांडू के निकट आपात स्थिति में उतारा गया

पक्षी से टकराने के बाद हेलीकॉप्टर को काठमांडू के निकट आपात स्थिति में उतारा गया

  •  
  • Publish Date - December 29, 2024 / 03:08 PM IST,
    Updated On - December 29, 2024 / 03:08 PM IST

काठमांडू, 29 दिसंबर (भाषा) अमेरिका के पांच नागरिकों को लेकर रविवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रहे एक हेलीकॉप्टर को एक पक्षी से टकराने के कारण राजधानी से 50 किलोमीटर पूर्व में बनेपा में आपात स्थिति में उतरना पड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि निजी हेली एवरेस्ट एयरलाइन का 9एन-एकेजी हेलीकॉप्टर माउंट एवरेस्ट के प्रवेश द्वार लुक्ला से आ रहा था कि जो पूर्वाह्न 11 बजे एक पक्षी से टकरा गया।

अधिकारी ने कहा कि पायलट हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतारने में सफल रहा।

एयरलाइन के अनुसार, हेलीकॉप्टर में पांच अमेरिकी नागरिक और एक नेपाली पायलट सवार थे।

इसने कहा कि हालांकि हेलीकॉप्टर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन अगली उड़ान के लिए तैयार होने से पहले इसे तकनीकी जांच से गुजरना होगा।

भाषा

देवेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल