संयुक्त राष्ट्र, 18 जनवरी (भाषा) संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र के प्रमुख साबा कोरोसी इस महीने के अंत में भारत की यात्रा करेंगे और वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे। उनके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है।
पिछले साल भारत की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक कार्यक्रम के इतर कोरोसी से विदेश मंत्री एस जयशंकर की मुलाकात हुई थी।
महासभा प्रमुख की प्रवक्ता पौलिना कुबैक ने यहां मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि कोरोसी 29 जनवरी को भारत जा सकते हैं जहां वह सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। उनके मुताबिक, इसके अलावा कोरोसी विदेश नीति के थिंक टैंक ‘इंडियन काउंसिल फॉर वर्ल्ड अफेयर्स’ को भी संबोधित करेंगे।
कुबैक ने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान कोरोसी वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे और एक जल संरक्षण परियोजना स्थल जाएंगे।
भाषा नोमान मनीषा
मनीषा