नई दिल्ली : First Hindu temple in UAE : 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी के यूएई दौरे के समय मंदिर बनाने के लिए सरकार ने जमीन दी थी। खास बात यह है कि राष्ट्रपति शेख मोहम्मद अल नाहयान ने यह जमीन उपहार के तौर पर दी थी। मंदिर प्रशासन का कहना है कि 18 फरवरी 2024 से मंदिर को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। 14 फरवरी से 18 फरवरी तक जितने में कार्यक्रम होंगे उनमें सीमित लोगों को रजिस्ट्रेशन के जरिए मौका मिलेगा।
First Hindu temple in UAE : अब आपके दिमाग में सवाल उठ रहा होगा कि मंदिर के उद्घाटन में कौन लोग शामिल होंगे और शामिल होने की प्रक्रिया क्या है, मंदिर प्रशासन का कहना है कि कम संख्या में लोग शामिल होंगे और उसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। अगर मंदिर के परिसर की बात करें तो यह करीब 27 एकड़ में फैला है। मंदिर में भारतीय आदर्शों, स्थापत्य को खास जगह दी गई है। यूएई के अबू मरीखा में मंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है। भारत से बाहर यूएई में हिंदू मंदिर बहुत जल्द ही खुलने वाला है। मंदिर बनाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है. बीएपीएस के अधिकारियों का कहना है कि 14 फरवरी 2024 से के महीने श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।