द हेग, 17 जनवरी (एपी)अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के मुख्य अभियोजक करीम खान ने शुक्रवार को दमिश्क की अघोषित यात्रा की और सीरिया की मौजूदा सरकार के नेता से मुलाकात की।
खान के कार्यालय का कहना है कि उन्होंने सीरिया की संक्रमणकालीन सरकार के निमंत्रण पर देश में कथित अपराधों के लिए जवाबदेही सुनिश्चित करने में सहयोग देने के लिए यह दौरा किया था।
खान ने देश के नेता अहमद अल-शरा और विदेश मंत्री से संघर्ष के पीड़ितों के लिए हेग में न्याय के विकल्पों पर चर्चा की। सीरिया में गत डेढ़ दशक तक चले गृहयुद्ध में पांच लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई और करीब 60 लाख लोग विस्थापित हुए हैं।
एपी धीरज दिलीप
दिलीप