बुल्गारियाई संसद ने रोसेन जेलियाजकोव के नेतृत्व में नई गठबंधन सरकार को मंजूरी दी

बुल्गारियाई संसद ने रोसेन जेलियाजकोव के नेतृत्व में नई गठबंधन सरकार को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 05:37 PM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 05:37 PM IST

सोफिया, 16 जनवरी (एपी)बुल्गारिया की संसद ने बृहस्पतिवार को मध्य-दक्षिणपंथी जीईआरबी पार्टी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी। इस सरकार ने वित्तीय स्थिरता बहाल करने और यूरोपीय संघ तथा नाटो समर्थक रुख बनाए रखने का संकल्प लिया है।

सांसदों ने 114 के मुकाबले 125 मतों से रोसेन जेलियाजकोव को प्रधानमंत्री के रूप में चुना, जो पेशे से वकील और संसद के पूर्व अध्यक्ष हैं। जेलियाजकोव (56) अपनी जीईआरबी पार्टी की कई सरकारों में मंत्री रह चुके हैं।

पार्टी ने 2009 से 2021 के बीच तीन बार सरकार का नेतृत्व करने वाले अपने नेता बोयको बोरिसोव की जगह नई सरकार का नेतृत्व करने के लिए जेलियाजकोव को चुना। बोरिसोव केतीसरे मंत्रिमंडल ने बड़े भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था।

देश में मुख्य राजनीतिक पार्टी जीईआरबी पिछले साल अक्टूबर में हुए चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप के रूप उभरा लेकिन 240 सीटों वाली नेशनल असेंबली में 69 विधायकों के साथ, उसके पास अकेले शासन करने के लिए बहुमत नहीं है।

एपी धीरज माधव

माधव