थाईलैंड: सरकार की नीतियों के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन का दौर जोरों पर है। वहीं, दूसरी ओर थाईलैंड के राजा महा वाचिरालोंगकोंन के खिलाफ जनता में भारी आक्रोश है। हालांकि यहां के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और देश में आपातकाल लगा दिया गया है। इन सब के बीच खबर है कि राजा महा वाचिरालोंगकोंन ने अपने कुत्ते को बनाया एयरफोर्स चीफ बनाया है।
यहां की जनता के विरोध का एक कारण यह भी है कि लोग कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं और हीं राजा महा वाचिरालोंगकोंन अपनी 20 सेक्स सोल्जर्स, 4 पत्नियों और तमाम नौकर-नौकरानियों के साथ जर्मनी के एक होटल में रह रहे हैं। बताया जाता है कि यहां राजा ने पूरे फ्लोर को बुक कर रखा है और होटल के एक कमरे को अपना हरम बनाया है, जहां वे अपनी 4 रानियों और 20 सेक्स सोल्जर्स के साथ रहते हैं।
बताया जाता है कि बीते दिनों राजा ने राजा ने 35 साल की सिननेत वोंगवाजीरापाकडी से शादी की थी, लेकिन बेवफाई के आरोप में उसे 1 साल के लिए जेल भेज दिया गया था। कुछ ही दिन पहले ही वोंगवाजीरापाकडी को रिहा किया गया है और उन्हें जर्मनी में राजा के हरम में फिर से शामिल होने के लिए भेज दिया गया है।
खबरों के मुताबिक इस कमरे में राजा 20 सेक्स सोल्जर्स के साथ मनोरंजन करते हैं। जर्मनी की सरकार ने थाईलैंड के राजा के रुके होने के चलते होटल स्टाफ को काम चालू रखने के लिए स्पेशल परमिशन दी है।
Read More: कमलनाथ बोले- नहीं आयी वैक्सीन फोकट में कर रहे घोषणा