Terrorist attack in Russia : यहां के चर्च पर आतंकी हमला, पादरी समेत 7 लोगों की मौत, दो आतंकवादी भी ढेर

यहां के चर्च पर आतंकी हमला, पादरी समेत 7 लोगों की मौत, Terrorist attack in the church here, 7 people including the priest died

  •  
  • Publish Date - June 24, 2024 / 12:32 AM IST,
    Updated On - June 24, 2024 / 12:33 AM IST

This browser does not support the video element.

नई दिल्लीः Terrorist attack in Russia रूस के दागिस्तान में स्थित एक चर्च और यहूदी प्रार्थनास्थल में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में सात लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। वहीं, कई लोगों के घायल होने की भी संभावना है। जिसमें एक पादरी और 6 पुलिसकर्मी की मौत हो गई। जबकि, इस हमलों के बाद दो आतंकवादी भी मारे गए हैं।

Read More : #SarkarOnIBC24: NTA पर सख्ती.. जांच के लिए बनी कमेटी, सरकार ने लिए गए कई बड़े फैसले, विपक्ष ने घेरा 

Terrorist attack in Russia मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रार्थना घर और चर्च दोनों ही दागिस्तान के डर्बेंट शहर में स्थित हैं। यह मुख्य रूप से मुस्लिम बहुल उत्तरी काकेशस का इलाका है, जहां प्राचीन यहूदी समुदाय के लोग रहते हैं। आतंकियों ने दागिस्तान की राजधानी माखचकाला में पुलिस चौकी पर भी हमला बोला, जो यहां से लगभग 125 किलोमीटर (75 मील) दूर है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हमले के बाद प्रार्थना घर में आग लग गई और चर्च से भी धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। डर्बेंट में चर्च पर हुए हमले में 66 वर्षीय एक ऑर्थोडॉक्स पादरी की मौत हो गई। जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए।

Read More : #SarkarOnIBC24: दो हार के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव की आहट! दीपक बैज की हो सकती है छुट्टी, बीजेपी ने साधा निशाना 

हमले की जांच शुरू

इस बीच दागेस्तान गणराज्य के लिए रूसी जांच समिति के जांच निदेशालय ने कहा कि उसने रूसी संघ के आपराधिक संहिता के तहत हमलों की आतंकवादी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस टीम घटना की सभी परिस्थितियों और आतंकवादी हमलों में शामिल व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा है, और उनके कामों का जांच की जा रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो