America Cyclone Latest Update

America Cyclone Latest Update: अमेरिका में भयानक चक्रवात! अब तक 32 लोगों की मौत, इन इलाकों में सबसे ज्यादा असर

America Cyclone Latest Update: अमेरिका में भयानक चक्रवात! अब तक 32 लोगों की मौत, इन इलाकों में सबसे ज्यादा असर |

Edited By :  
Modified Date: March 17, 2025 / 07:01 AM IST
,
Published Date: March 17, 2025 7:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • बवंडर और तेज हवाओं के कारण कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है।
  • अमेरिका के मध्य और दक्षिण हिस्से में आए बवंडर (टॉरनेडो) और तेज हवाओं ने भारी नुकसान किया है।
  • अलग-अलग राज्यों में दर्जनों लोग मारे गए और कई लोग लापता हैं।

पिडमोंट। America Cyclone Latest Update: अमेरिका के मध्य और दक्षिण हिस्से में आए बवंडर (टॉरनेडो) और तेज हवाओं के कारण कई मकान और स्कूलों को व्यापक नुकसान पहुंचा और कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। मिसौरी निवासी डकोटा हेंडरसन ने बताया कि शुक्रवार रात बवंडर से बुरी तरह प्रभावित वेन काउंटी में उन्होंने और अन्य लोगों ने मिलकर जब पड़ोसियों को बचाने का अभियान शुरू किया तो उनके रिश्तेदार के घर के बाहर मलबे में पांच शव पड़े मिले।

read more: MP Budget Session 2025: आज से फिर शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही! शहर एवं ग्राम निवेश संशोधन विधेयक 2025 होगा पेश, इन मुद्दों पर घेरने की तैयारी में विपक्ष 

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में आए बवंडरों में कम से कम एक दर्जन लोगों की मौत हो गई। मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने शनिवार देर रात बताया कि तीन काउंटियों में छह लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य लोग लापता हैं। उन्होंने बताया कि बवंडर पूर्व में अलबामा की ओर बढ़ गया है, जहां घरों को नुकसान पहुंचा है तथा सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। अधिकारियों ने अर्कंसास में तीन मौतों की पुष्टि की और गवर्नर सारा हकाबी सैंडर्स ने राज्य में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी।

जॉर्जिया के गवर्नर ने भी राज्य में आपातकाल की घोषणा की है। राज्य में बवंडर और धूल भरी आंधी की वजह से शुक्रवार को लगभग एक दर्जन लोगों की मौत हो गई। स्टेट हाईवे पेट्रोल के अनुसार, कम से कम 50 वाहनों के टकरा जाने से कनसास राजमार्ग पर आठ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि टेक्सास पैनहैंडल के अमरिलो में धूल भरी आंधी के कारण हुए कार हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई।

ओक्लाहोमा के कुछ इलाकों को आग की घटनाओं की वजह से खाली कराने का आदेश दिया गया है। पूरे राज्य में 130 से ज्यादा आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं और लगभग 300 घर क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए हैं। गवर्नर केविन स्टिट ने शनिवार को कहा कि लगभग 689 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र जल गया है। उन्होंने बताया कि ओक्लाहोमा सिटी के उत्तर-पूर्व में उनका अपना घर भी जल गया है।

बवंडर के कारण कितने लोगों की मौत हुई है?

बवंडर और तेज हवाओं के कारण कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है। इसमें अलग-अलग राज्यों में दर्जनों लोग मारे गए और कई लोग लापता हैं।

कौन से राज्य बवंडर से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं?

मिसिसिपी, ओक्लाहोमा, जॉर्जिया, टेक्सास, और अर्कंसास जैसे राज्य बवंडर और तेज हवाओं से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। इन राज्यों में भारी नुकसान हुआ है और आपातकाल की स्थिति घोषित की गई है।

ओक्लाहोमा में क्या हालात हैं?

ओक्लाहोमा में 130 से अधिक आग की घटनाएं हुईं, जिससे लगभग 300 घर नष्ट या क्षतिग्रस्त हो गए। राज्य के कई इलाकों को खाली कराने का आदेश दिया गया है और लगभग 689 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र जल गया है।

क्या बवंडर के बाद मदद की कोई योजना बनाई गई है?

विभिन्न राज्यों के गवर्नरों ने आपातकाल की स्थिति घोषित की है और राहत कार्यों के लिए तुरंत कदम उठाए गए हैं। बचाव दल ने प्रभावित क्षेत्रों में मदद पहुंचाने के लिए काम शुरू कर दिया है।