Firing in school

प्राइमरी स्कूल में 7वीं क्लास के छात्र ने की गोलीबारी, एक की मौत कई घायल

Firing in school: सर्बिया में किशोर ने स्कूल में की गोलीबारी, कई लोग घायल

Edited By :  
Modified Date: May 3, 2023 / 03:06 PM IST
,
Published Date: May 3, 2023 1:29 pm IST

Firing in school: बेलग्रेड। सर्बिया में एक किशोर ने राजधानी बेलग्रेड के एक स्कूल में बुधवार सुबह गोलीबारी की, जिससे कई लोग घायल हो गए। सर्बिया पुलिस ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, पुलिस को सुबह आठ बजकर 40 मिनट के आसपास व्लादिस्लाव रिबनिकार प्राइमरी स्कूल में गोलीबारी की सूचना मिली। बयान के अनुसार, संदिग्ध किशोर सातवीं कक्षा का एक छात्र है और उसे हिरासत में ले लिया गया है।

Firing in school: बयान में कहा गया है कि संदिग्ध ने अपने पिता की बंदूक से अन्य छात्रों और स्कूल के गार्ड पर कई गोलियां बरसाईं। सर्बियाई मीडिया में प्रसारित खबरों के मुताबिक, गोलीबारी में स्कूल के गार्ड की मौत हो गई। इन खबरों में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी गई है। व्लादिस्लाव रिबनिकार प्राइमरी स्कूल मध्य बेलग्रेड का एक जाना-माना स्कूल है। सर्बिया में प्राइमरी स्कूलों में कक्षा आठ तक के बच्चे पढ़ते हैं।

ये भी पढ़ें- ‘डॉक्टर साहब हम पैर पड़ते है…’, डॉक्टरों की हड़ताल से चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था, मरीज हो रहे परेशान

ये भी पढ़ें- जारी हुई नए IAS अधिकारियों की पदस्थापना सूची, हाल ही में ट्रेनिंग हुई पूरी, यहां देखें लिस्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers