थाईलैंड में नाबालिग ने अपने सहपाठी की हत्या की

थाईलैंड में नाबालिग ने अपने सहपाठी की हत्या की

  •  
  • Publish Date - December 13, 2024 / 04:43 PM IST,
    Updated On - December 13, 2024 / 04:43 PM IST

बैंकॉक, 13 दिसंबर (एपी) थाईलैंड में आपसी झगड़े के बाद आस्ट्रेलिया के रहने वाले एक सहपाठी की हत्या करने के आरोप में 14 वर्षीय छात्र को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सट्टाहिप पुलिस थाने के निदेशक पुलिस कर्नल तनापोल क्लिंकेसॉर्न ने बताया कि संदिग्ध ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह और पीड़ित स्कूल से ही एक-दूसरे को नापसंद करते थे और दोनों मैसेजिंग ऐप के जरिए चोनबुरी प्रांत के सट्टाहिप स्थित अपने घर के पास एक किराने की दुकान पर मंगलवार को मिलने पर सहमत हुए।

तनापोल ने बताया कि इस दौरान दोनों छात्रों के बीच झड़प हुई और आरोपी ने चाकू से उसपर हमला कर दिया।

सवांग रोजनाथम रेस्क्यू फाउंडेशन नामक चैरिटी संस्था के अनुसार, दुकान के पास से लड़के का शव बरामद किया गया और उसकी पीठ में चाकू गुदा हुआ था।

तनापोल ने बताया कि इस घटना के करीब एक घंटे बाद आरोपी छात्र ने अपने माता-पिता के साथ सट्टाहिप पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

इसके बाद उसे एक किशोर एवं परिवार न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपों के तहत अधिकतम 15 साल की सजा है और वे मामले की जांच कर रहे हैं।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन