इंग्लैंड में नृत्य कक्षा में तीन लड़कियों की हत्या करने वाले किशोर को 50 साल से अधिक का कारावास

इंग्लैंड में नृत्य कक्षा में तीन लड़कियों की हत्या करने वाले किशोर को 50 साल से अधिक का कारावास

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 10:25 PM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 10:25 PM IST

लंदन, 23 जनवरी (एपी) इंग्लैंड में टेलर स्विफ्ट विषय पर आधारित एक नृत्य कक्षा में तीन युवतियों की चाकू घोंपकर हत्या करने वाले किशोर को 50 वर्ष से अधिक कारावास की सजा सुनाई गई है।

न्यायाधीश जूलियन गूज ने कहा कि 18 वर्षीय एक्सल रुदाकुबाना ‘निर्दोष, खुश युवा लड़कियों की सामूहिक हत्या करना चाहता था।’

न्यायाधीश ने कहा कि वह पैरोल के बिना आजीवन कारावास की सजा नहीं दे सकते, क्योंकि अपराध के समय रुदाकुबाना की उम्र 18 वर्ष से कम थी।

लेकिन न्यायाधीश ने कहा कि पैरोल पर विचार किए जाने से पहले उसे 51 वर्ष से अधिक की सजा काटनी होगी और ‘यह सम्भव है कि उसे कभी रिहा नहीं किया जाएगा।’

जुलाई में जब रुदाकुबाना ने साउथपोर्ट के समुद्र तटीय शहर में बच्चों पर हमला किया था तब उसकी उम्र 17 साल थी।

उसने छह, सात और नौ साल की लड़कियों को मार डाला और आठ अन्य बच्चों और दो वयस्कों को घायल कर दिया।

एपी

शुभम माधव

माधव