जगरेब (क्रोएशिया), 20 दिसंबर (एपी) क्रोएशिया की राधानी जगरेब में एक छात्र ने अपने स्कूल में चाकू से हमला कर अपने शिक्षक एवं कई अन्य छात्रों को घायल कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि हमला सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर प्रेको क्षेत्र के एक स्कूल में हुआ।
पुलिस ने बताया कि हमलावर एक किशोर छात्र है और उसे हिरासत में लिया गया है। हालांकि, पुलिस ने मीडिया में आई उन खबरों की पुष्टि नहीं की जिनमें एक छात्र की मौत की बात कही गई है।
क्रोएशिया की मीडिया द्वारा प्रसारित वीडियो फुटेज में छात्र स्कूल भवन से बाहर की ओर भागते नजर आ रहे हैं।
एपी सुरभि शफीक
शफीक