टेक्सास: Teahcer Have Sex with Minor Boy in Clssroom कहते हैं कि शिक्षक छात्र के भविष्य का निर्माता होता है। छात्र उसी रास्ते पर चलता है, जिसकी शिक्षा उसे बचपन में दी जाती है। लेकिन आज कल रोजाना गुरु-शिष्य के रिश्तों को कलंकित करने की खबरें सामने आ रही है। ऐसा ही एक ममला इन दिनों सामने आया है, जहां एक स्कूल की मैडम ने 16 साल के छात्र संबंध बनाने की बात कबूल की है। हैरानी की बात तो ये कि मैडम की करतूतों के बारे में छात्र के पिता को भी जानकारी थी।
Teahcer Have Sex with Minor Boy in Clssroom मिली जानकारी के अनुसार मामला टेक्सास का है, जहां के स्कूल में पढ़ाने वाली एक लेडी टीचर को प्रबंधन ने बीते दिनों छात्रों से नजदीकी बढ़ाने के मामले को लेकर फटकार लगाई गई थी। वहीं, प्रबंधन की फटकार के कुछ ही दिन बाद मैडम एक स्टूडेंट से क्लासरूम में ही संबंध बनाने लगी। इस दौरान मैडम ने अन्य छात्रों को गेट पर खड़ा कराया ताकि कोई आए तो तुरंत सूचना मिल जाए। बताया गया कि मैडम छात्रों को आकर्षित करने के लिए ढीले टॉप और टाइट लेगिंग पहनकर क्लास में आती थी।
बताया गया है कि छात्र के शरीर पर नाखून के खरोंच के निशान थे, जो शारीरिक संबंध बनाने के दौरान टीचर के द्वारा लगाये गए थे। क्लिफ्टन-कारमैक नाम की इस टीचर के खिलाफ पहली बार आरोप 7 दिसंबर, 2023 को तब लगे, जब एक अन्य छात्र ने ही स्कूल को इस अवैध संबंध की सूचना दी। महिला टीचर पर लगे आरोपों को लेकर उससे पूछताछ भी हुई, लेकिन उसने किसी भी छात्र के साथ यौन संबंध होने से इनकार कर दिया। इसके बाद अपने परिवार के पास चली गई थी लेकिन इस दौरान उस पर एक छात्र के साथ यौन संपर्क रखने और बच्चे की जिंदगी खतरे में डालने समेत बाल उत्पीड़न के आरोप लगाए गए।
वहीं, मामला सामने आने के बाद कोर्ट ने संज्ञान लिया है। कोर्ट में टीचर ने एक लेटर के माध्यम से ये बात स्वीकार की है कि उन्होंने छात्र के साथ संबंध बनाए थे। बताया जा रहा है कि आरोपी टीचर को कम से कम चार साल की सजा हो सकती है। महिला के दो बच्चे हैं और उसका तलाक हो चुका है। कई बार डांट मिलने के बाद भी जब टीचर नहीं रुकी तो अब वह कोर्ट की कार्रवाई का सामना कर रही है।