इस्लामाबादः tantrik hit the nail बेटे की चाहत में तांत्रिक के पास जाना एक गर्भवती महिला को भारी पड़ गया। तांत्रिक ने गर्भवती महिला के सिर में ये कहकर कील ठोक दी कि गारंटी है कि जो बच्चा वह पैदा करेगी, वह लड़का ही होगा। महिला के सिर में कील ठोकने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनके सिर में करीब दो इंच तक ये कील सनकी पीर ने ठोक दी। ये मामला पाकिस्तान का है।
tantrik hit the nail मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला के तीन बेटियां हैं और डॉक्टरों ने जांच में पाया कि चौथी बार भी बेटी होने जा रही है। इसके बाद महिला के पति ने उसे धमकी दी कि अगर इस बार बेटा नहीं पैदा हुआ तो वह तलाक दे देगा। इसके बाद वह तांत्रिक के पास गई। इस फर्जी तांत्रिक ने कहा कि सिर में कील लगानी होगी, इससे बेटा ही होगा। इसके बाद महिला के सिर में कील ठोक दी गई थी। फिर उसे घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया। जहां उसके सिर की सर्जरी की गई।
पति ने कहा- बेटी हुई तो दे देगा तलाक
महिला को डॉक्टरों ने बताया कि उसका पति चाहता था कि इस बार बेटा ही हो। अगर बेटा न हुआ तो वह तलाक देगा। ऐसे में महिला काफी परेशान थी। दरअसल, इस महिला का पति बेटी होने से ताने देता रहता था। जब महिला ने अल्ट्रासाउंड करवाया तो उसमें भी बेटी ही थी। ऐसे में जब फर्जी पीर साहब के पास गई तो उसने कहा कि अगर सिर में कील ठुकवा लेती है तो उसके बेटा हो जाएगा। इसके बाद महिला ने झांसे में आकर अपने सिर में कील ठुकवा ली।
गाजा में इजराइली हमलों में कम से कम 30 लोग…
2 hours ago