रूस-यूक्रेन युद्ध पर बातचीत ‘सर्दियों में’ हो सकती है शुरू : पोलैंड के प्रधानमंत्री टस्क

रूस-यूक्रेन युद्ध पर बातचीत ‘सर्दियों में’ हो सकती है शुरू : पोलैंड के प्रधानमंत्री टस्क

  •  
  • Publish Date - December 10, 2024 / 08:53 PM IST,
    Updated On - December 10, 2024 / 08:53 PM IST

वारसॉ (पोलैंड), 10 दिसंबर (एपी) पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने मंगलवार को कहा कि पड़ोसी देश यूक्रेन में युद्ध पर बातचीत ‘‘सर्दियों में’’ शुरू हो सकती है, क्योंकि उनका देश एक जनवरी को यूरोपीय संघ की अध्यक्षता संभालने की तैयारी कर रहा है।

टस्क ने अपने मंत्रिमंडल को बताया, ‘‘हमारी अध्यक्षता (यूरोपीय संघ में) अन्य बातों के अलावा, राजनीतिक परिदृश्य को आकार देने के लिए भी जिम्मेदार होगी। बातचीत के दौरान स्थिति कैसी होगी, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है। यह (बातचीत) इस वर्ष सर्दियों में शुरू होगी।’’

पोलैंड, फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण करने के खिलाफ कीव के सबसे मजबूत समर्थकों में से एक रहा है।

टस्क ने कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध से संबंधित स्थिति के बारे में राजनीतिक नेताओं के साथ कई बैठकें करेंगे।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बृहस्पतिवार को वारसॉ आने की उम्मीद है।

एपी सुभाष पवनेश

पवनेश