दोहा (कतर), सात दिसंबर (एपी) कतर के प्रधानमंत्री ने कहा है कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद से गाजा में संघर्ष विराम के प्रयासों ने गति पकड़ी है।
युद्ध विराम प्रयासों में प्रमुख मध्यस्थ शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल सानी ने दोहा में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में, इस संबंध में हुई वार्ता का विवरण देने से इनकार कर दिया, हालांकि उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच बहुत ज्यादा मतभेद नहीं रह गए हैं।
चौदह महीने पहले शुरू हुए युद्ध के दौरान मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाले कतर ने पिछले महीने प्रयासों के सफल नहीं होने से हताश होकर कोशिशें रोक दी थीं।
हालांकि शेख मोहम्मद ने कहा कि उनकी सरकार ने हाल के दिनों में दोनों पक्षों के बीच समझौते की नयी इच्छा को देखते हुए फिर से बातचीत शुरू की है।
उन्होंने शनिवार को दोहा सम्मेलन में कहा, “हमने महसूस किया है कि (अमेरिकी राष्ट्रपति) चुनाव के बाद वार्ता के प्रयास तेज हो गए हैं।”
शेख मोहम्मद ने कहा, “(अमेरिका में नए) राष्ट्रपति के पदभार ग्रहण करने से पहले ही, हमने समझौते को हासिल करने के लिए आगामी प्रशासन की तरफ से काफी दिलचस्पी देखी है।”
उन्होंने विस्तृत चर्चा करने से इंकार करते हुए कहा कि वह बहुत जल्द समझौता होने की उम्मीद है।
एपी जोहेब रंजन
रंजन