तालिबान ने काबुल हवाईअड्डे के आस-पास पहुंच एवं नियंत्रण के कदमों को किया मजबूत: पेंटागन

तालिबान ने काबुल हवाईअड्डे के आस-पास पहुंच एवं नियंत्रण के कदमों को किया मजबूत: पेंटागन

  •  
  • Publish Date - August 26, 2021 / 10:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

Taliban airport news hindi

वाशिंगटन, 26 अगस्त (भाषा) अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने कहा है कि तालिबान ने काबुल हवाईअड्डे के आस-पास पहुंच एवं नियंत्रण के अपने कदमों को मजबूत कर दिया है।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए अफगानिस्तान में लोगों तक पहुंचने का एकमात्र माध्यम हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा है।

पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “तालिबान ने अपनी चौकियों पर सुरक्षा बढ़ा दी है और वे भीड़ नियंत्रण में जुट गए हैं… हमने कल अनुमान लगाया कि भीड़ पिछले दिनों की तुलना में लगभग आधी है।”

उन्होंने कहा, “हमने उन्हें (भीड़ को) उस स्तर तक बढ़ते नहीं देखा है, जितनी वह शुरुआती दिनों में थी। लेकिन हां, इसका कारण निश्चित रूप से यह है कि तालिबान ने क्षेत्र के चारों ओर पहुंच एवं नियंत्रण के अपने कदमों को मजबूत कर दिया है।”

किर्बी ने संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि 31 अगस्त के बाद काबुल हवाईअड्डे का प्रबंधन अमेरिका की जिम्मेदारी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अमेरिकी दूतावास फिलहाल हवाईअड्डे से काम कर रहा है। किर्बी ने कहा कि तालिबान उस शहर में हवाईअड्डा चलाने के लिए जिम्मेदार है, जहां वे अब सरकार के प्रमुख हैं।

भाषा

नेहा सिम्मी

सिम्मी