चीन ने तालिबान की शान में पढ़े कसीदे, कहा- पहले से ज्यादा ‘स्पष्टवादी एवं विवेकशील’ हो गया है तालिबान

पहले से ज्यादा ‘स्पष्टवादी एवं विवेकशील’ हो गया है तालिबान! Taliban has become more 'forthright and prudent' than before: China

  •  
  • Publish Date - August 19, 2021 / 08:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

बीजींग: चीन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी तालिबान के साथ वार्ता हो रही है और अफगानिस्तान में उसके सत्ता पर काबिज होने के बाद ‘‘निष्पक्ष निर्णय’’ किया जाना चाहिए। इसने कहा कि तालिबान ज्यादा ‘‘स्पष्टवादी तथा विवेकशील’’ हो गया है और उम्मीद जताई कि महिलाओं के अधिकार सहित वे अपने वादे पूरा करेंगे।

Read More: बच्चा नहीं हो रहा तो मेरा क्या कसूर, ​ससुराल वाले देवर से सेक्स करने के लिए बनाते हैं दबाव, पीड़िता ने पुलिस को सुनाई आपबीती

चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि हालांकि स्थिति अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन समझा जाता है कि ‘‘अफगान तालिबान इतिहास को नहीं दोहराएगा और अब वे स्पष्टवादी एवं विवेकशील हो गए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में देश में तेजी से बदलती स्थितियों में निष्पक्ष निर्णय का अभाव है और अफगानिस्तान में लोगों के विचार ठीक तरीके से नहीं समझे जा रहे हैं खास तौर पर पश्चिमी देशों को इससे सबक लेना चाहिए।’’

Read More: दिल्ली दौरे को लेकर मंत्री TS सिंहदेव का बयान, दिल्ली किसी भी काम से जाऊं तो बन जाता है चर्चा का विषय

हुआ ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तालिबान के नेता और इसके प्रवक्ताओं ने खुलेआम कहा है कि वे लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए काम करेंगे, उनकी आकांक्षाओं को पूरा करेंगे और खुला, समग्र इस्लामिक सरकार बनाने का प्रयास करेंगे। उनसे पूछा गया था कि क्या चीन तालिबान से वार्ता कर रहा है और उसकी सरकार को मान्यता देने में बीजिंग की क्या शर्तें होंगी।

Read More: पूर्व पीएम राजीव गांधी ने अपनी दूरदर्शिता से रखी आधुनिक भारत के विकास की नींव : सीएम भूपेश बघेल

हुआ ने कहा, ‘‘हम देश की संप्रभुता के सम्मान के आधार पर कह रहे हैं और चीन ने अफगान तालिबान से पिछले दो दिनों में संपर्क साधा है।’’ चीन ने बुधवार को कहा था कि अफगानिस्तान में सरकार बनने के बाद ही वह तालिबान को मान्यता देने के बारे में निर्णय करेगा।

Read More: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, अगले 24 घंटे के भीतर हो सकती है भारी बारिश