काबुल, 24 जनवरी (एपी) तालिबान ने अफगानिस्तान में महिलाओं पर अत्याचार करने के आरोप में अपने दो शीर्ष अधिकारियों को गिरफ्तार करने के लिए अंतरराष्ट्रीय अदालत में किए गए अनुरोध की शुक्रवार को निंदा की।
अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) के मुख्य अभियोजक करीम खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने हिबतुल्ला अखुंदजादा सहित तालिबान के दो शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने का अनुरोध किया है।
वर्ष 2021 में देश पर फिर से कब्जा करने के बाद से, तालिबान ने महिलाओं को नौकरियों, अधिकांश सार्वजनिक स्थानों और छठी कक्षा से आगे की शिक्षा से रोक दिया है।
तालिबान शासन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में आईसीसी में किए गए अनुरोध की निंदा की।
इसने कहा कि देश में शांति के समय अफगानिस्तान के नेतृत्व के खिलाफ अदालत में निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं।
इस बीच, एक अफगान महिला समूह ने अदालत में किए गए अनुरोध की शुक्रवार को सराहना की।
एपी नेत्रपाल पवनेश
पवनेश