2018 के क्लोरीन हमले में सीरिया की संलिप्तता का पता चला: जांच

2018 के क्लोरीन हमले में सीरिया की संलिप्तता का पता चला: जांच

2018 के क्लोरीन हमले में सीरिया की संलिप्तता का पता चला: जांच
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: April 12, 2021 1:54 pm IST

हेग, 12 अप्रैल (एपी) ऑर्गनाइजेशन फॉर द प्रोहिबिशन ऑफ केमिकल वेपन्स (ओपीसीडब्ल्यू) ने सोमवार को कहा कि रसायनिक हथियारों के वैश्विक निगरानीकर्ता द्वारा की गई जांच में ‘‘यह मानने के लिए उचित आधार’’ पाया गया है कि सीरिया की वायुसेना के सैन्य हेलीकॉप्टर ने 2018 में एक सीरियाई शहर पर क्लोरीन का एक सिलेंडर गिराया था जिससे 12 व्यक्ति बीमार हो गए थे।

यह दूसरी बार है कि जब ओपीसीडब्ल्यू की जांच एवं पहचान टीम ने निष्कर्ष निकाला है कि गैस हमले के लिए सीरियाई सरकार के सशस्त्र बल संभावित रूप से जिम्मेदार थे। पिछले वर्ष टीम ने यह मानने के लिए उचित आधार भी पाया था कि सीरियाई वायु सेना मार्च 2017 में लतामिनाह शहर में क्लोरीन और नर्व एजेंट सरीन का उपयोग करने वाले हमलों के लिए जिम्मेदार थी।

सीरिया पर देश के गृह युद्ध के दौरान रसायनिक हथियारों का उपयोग करने का कई बार आरोप लगाया गया है। हालांकि राष्ट्रपति बशर असद की सरकार दावों से इनकार करती है।

 ⁠

ताजा रिपोर्ट में ओपीसीडब्ल्यू की जांच टीम ने कहा कि इस बात के सबूत मिले हैं कि सीरियाई वायु सेना के टाइगर फोर्सेस के एक सैन्य हेलीकॉप्टर ने 4 फरवरी, 2018 को विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तरी सीरियाई शहर सराकेब पर कम से कम एक क्लोरीन सिलेंडर गिराया था।

एपी अमित नरेश

नरेश


लेखक के बारे में