नियामे: Suspected Islamist terrorists killed 69 संदिग्ध इस्लामी आतंकवादियों ने माली की सीमा के पास नाइजर के अशांत क्षेत्र में हमले में 69 लोगों की हत्या कर दी। गृह मंत्रालय ने एक बयान में यह बताया है। गृह मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया कि राजधानी नियामे से उत्तर में करीब 155 दूर बानीबानगोउ में इस सप्ताह यह हिंसा हुई। मंगलवार को हुए हमले में बानीबानगोउ के मेयर समेत अन्य लोग मारे गए और ग्राम रक्षा समूह के 15 सदस्य घायल हो गए।
uspected Islamist terrorists killed 69 स्थानीय स्वरक्षा समूह अतिवादियों के खिलाफ लड़ाई में नाइजर की सेना की मदद कर रहे हैं। इस साल नागरिकों पर हमले तेज हुए हैं और इसके लिए इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया गया है। जनवरी में दो गांवों पर हमले से शुरुआत हुई थी, जिसमें कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद के महीनों में सिलसिलेवार हमलों में 237 और लोगों की जान गई।
Read More: गम में बदली दिवाली की खुशियां, दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत
हिंसा के कारण नाइजर के राष्ट्रपति मोहम्मद बाजौम पर दबाव बढ़ गया है जिन्होंने अप्रैल में ऐसे वक्त पद की शपथी ली थी, जब एक दिन पहले ही सुरक्षा बलों ने सैन्य तख्तापलट को नाकाम कर दिया था।
बाइडन ने रूसी ऊर्जा क्षेत्र पर नए प्रतिबंध लगाए
10 hours agoक्रेमलिन ने पुतिन से मुलाकात की ट्रंप की इच्छा का…
10 hours ago