रारोटोंगा। उत्तरी अमेरिका में सोमवार को पूर्ण सूर्य ग्रहण के कारण मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा में आसमान में अंधेरा छा जाएगा। पूर्ण सूर्यग्रहण कुछ स्थानों पर 4 मिनट, 28 सैकंड तक रहेगा।महाद्वीपीय उत्तरी अमेरिका में पूर्ण सूर्यग्रहण का अनुभव करने वाला पहला स्थान मेक्सिको प्रशांत तट होगा, जहां अपराह्न लगभग दो बजे (ईडीटी) पर यह घटनाक्रम होगा।
सूर्यग्रहण दो घंटे से भी कम समय बाद कनाडा के अटलांटिक तट पर महाद्वीपीय उत्तरी अमेरिका से गुजरते हुए खत्म हो जाएगा। बता दें कि दक्षिणी प्रशांत में पूर्ण सूर्यग्रहण के समय चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच बिल्कुल सीधी रेखा में आ जाता है। अगले कुछ घंटों में यह उत्तरी अमेरिका से गुजरते हुए मेक्सिको में प्रवेश करेगा, टेक्सास से मेन तक तिरछा गुजरते हुए अटलांटिक में कनाडा से बाहर निकल जाएगा।
▶️ पूरे उत्तरी अमेरिका में पूर्ण सूर्य ग्रहण#TotalSolarEclipse2024 | #SuryaGrahan2024
(Source: NASA) pic.twitter.com/Jq344tuPjo
— IBC24 News (@IBC24News) April 8, 2024