न्यूयॉर्क। हॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर Dwayne Johnson ने अपनी ऐसी ही एक आदत का खुलासा किया है जिससे उनके फैंस भी चौंक जाएंगे। ‘जुमांजी’ फेम एक्टर ने कहा, ‘मैं अपनी पानी की बोतलों में टॉयलेट करता हूं लेकिन मुझे बताना चाहिए कि ये पूरा मामला क्या है।’
पढ़ें- 1 चार्ज में 200 KM तक चलेगी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर.. इतने रुपए में कर सकते हैं बुकिंग
जानिए क्या है इसकी वजह?
उन्होंने कहा, ‘यह एक पानी की बोतल नहीं है जिसे मैंने पानी के लिए खरीदा है जिसे आप धोते हैं, और क्योंकि आप इसका उपयोग कर रहे होते हैं इसलिए आप इसे साफ रखते हैं। ये केवल वो बोतलें हैं जिनका मैं अब इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं।’
पढ़ें- देश में लॉन्च होने वाली है Honda की नई एसयूवी, सेल्टॉस-क्रेटा को दे सकती है कड़ी टक्कर
जॉनसन ने कहा, ‘आमतौर पर जिन जिमों में मैं कसरत करता हूं उनमें बाथरूम नहीं होता क्योंकि वे Iron Paradise हैं। वे सिर्फ पसीने से तर और गंदे हैं।’
पढ़ें- एक जगह ऐसी जहां 100 सालों से नहीं हुई किसी की मौत.. यहां पर बैन है मरना
पहले रेसलर थे जॉनसन
मालूम हो कि एक हॉलीवुड सुपरस्टार बनने से पहले Dwayne Johnson लंबे वक्त तक रेसलिंग में एक्टिव रह चुके हैं। उन्होंने WWE में एक लंबा वक्त गुजारा है और एक पहलवान के तौर पर भी उनका करियर काफी ज्यादा सक्सेसफुल रहा है। हालांकि कई बार इंजर्ड होने के बाद आखिरकार उन्होंने रेसलिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था।
पढ़ें- यहां 3 फीट से ज्यादा नहीं बढ़ती किसी की लंबाई.. रहस्य बना है यह गांव
नेपाल में चीनी नागरिक का अपहरण करने के आरोप में…
4 hours ago