नई दिल्ली : Big Update On Sunita Williams Return : अतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर फंसे अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स की वापसी को लेकर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बड़ा अपडेट दिया है। नासा ने फैसला किया है कि बुच और सुनीता अगले साल यानी 2025 फरवरी में क्रू-9 के साथ वापस आएंगे।
Big Update On Sunita Williams Return : गौरतलब है कि विलमोर और विलियम्स ने 5 जून को स्टारलाइनर पर सवार होकर ISS के लिए उड़ान भरी थी। यह उड़ान क्रू फ्लाइट टेस्ट (CFT) के लिए था, जिसे शुरू में लगभग 10 दिनों तक चलने की योजना थी। लेकिन, इस मिशन को एक मामूली हीलियम रिसाव के कारण झटके का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस दौरान अंतरिक्ष यान की कक्षा की यात्रा बिना किसी घटना के आगे बढ़ गई।
“NASA has decided that Butch and Suni will return with Crew-9 next February.”@SenBillNelson and agency experts are discussing today’s decision on NASA’s Boeing Crew Flight Test. Watch live with us: https://t.co/M2ODFmLuTj pic.twitter.com/J2qvwOW4mU
— NASA (@NASA) August 24, 2024
बेरूत में इजराइली हमलों में 11 लोगों की मौत, कई…
2 hours ago