केप केनरवल(अमेरिका), 16 जनवरी (एपी) अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में सात महीने से अधिक समय पहले पहुंचने के बाद वहां फंसी सुनीता विलियम्स ने पहली बार बृहस्पतिवार को अंतरिक्ष में चहल-कदमी की।
अंतरिक्ष में विलियम्स की अब तक की यह आठवीं चहल-कदमी है।
स्टेशन की कमांडर भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स को नासा के निक हेग के साथ आईएसएस के कुछ लंबित बाहरी मरम्मत कार्य को निपटाना था। वे दोनों उस समय बाहर निकले जब आईएसएस तुर्कमेनिस्तान से 260 मील ऊपर से अंतरिक्ष में गुजर रहा था।
विलियम्स ने रेडियो पर कहा, ‘‘मैं बाहर आ रही हूं।’’
विलियम्स और बच विल्मोर ने जून में बोइंग के नये स्टारलाइनर कैप्सूल पर उड़ान भरी थी, जो एक सप्ताह की परीक्षण उड़ान होनी थी। लेकिन स्टारलाइनर की समस्या ने उनकी वापसी में देरी की, और नासा ने कैप्सूल को बिना अंतरिक्ष यात्रियों के वापस लाने का आदेश दिया।
इसके बाद, स्पेसएक्स ने उनके प्रतिस्थापन के प्रक्षेपण में देरी की, जिसका अर्थ है कि दोनों मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत तक घर नहीं लौटेंगे।
पिछली गर्मियों में निरस्त की गई अंतरिक्ष में चहल-कदमी के बाद, यह नासा के अंतरिक्ष यात्रियों का पहला ‘स्पेसवॉक’ है।
अंतरिक्ष यात्री के सूट के लिए कूलिंग लूप से एयरलॉक में पानी लीक होने के बाद अमेरिकी ‘स्पेसवॉक’ को रोक दिया गया था।
नासा ने कहा कि समस्या को ठीक कर दिया गया है।
एपी सुभाष पवनेश
पवनेश