पाकिस्तान में धरना स्थल के पास आत्मघाती हमला, शीर्ष बलूच नेता और कार्यकर्ता बाल-बाल बचे
पाकिस्तान में धरना स्थल के पास आत्मघाती हमला, शीर्ष बलूच नेता और कार्यकर्ता बाल-बाल बचे
कराची, 29 मार्च (भाषा) पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को एक शीर्ष बलूच राष्ट्रवादी नेता और उनकी पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उस समय बाल-बाल बच गए, जब एक आत्मघाती हमलावर ने उनके धरना स्थल के पास खुद को उड़ा लिया।
सरदार अख्तर मेंगल ने बलूच यकजेहती समिति (बीवाईसी) के नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को वाध से क्वेटा तक एक लंबे मार्च का नेतृत्व किया था। बीवाईसी प्रमुख डॉ. महरंग बलूच को आतंकवाद रोधी कानूनों के तहत गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारियों के मुताबिक, आत्मघाती हमलावर ने क्वेटा से लगभग 50 किलोमीटर दक्षिण में स्थित मस्तुंग में लकी दर्रे के पास बलूच नेताओं के धरना स्थल के निकट खुद को उड़ा लिया। हालांकि, इस आत्मघाती हमले में मेंगल और अन्य बलूच नेताओं व कार्यकर्ताओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
मस्तुंग के सहायक आयुक्त (एसी) अकरम हरिफाल ने मीडिया को बताया कि ‘लेवीज फोर्स’ कर्मियों ने धरना स्थल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा और जब वे उससे पूछताछ करने गए तो उसने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया।
उन्नीसवीं सदी के अंत में स्थापित ‘लेवीज फोर्स’ एक स्थानीय सामुदायिक पुलिस बल है।
हरिफाल ने कहा, ‘बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (बीएनपी) के विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले लोग सुरक्षित हैं। चूंकि, सरकार ने बीएनपी के विरोध-प्रदर्शन को मंजूरी दे दी थी, इसलिए वह रैली को सुरक्षा मुहैया करा रही है और धरना स्थल के पास आत्मघाती हमले की जांच की जा रही है।’
भाषा
शुभम पारुल
पारुल

Facebook



