Suicide Bomber: निजी बैंक में आत्मघाती हमला, तीन की मौत, 12 बुरी तरह से जख्मी…

Suicide Bomber: निजी बैंक में आत्मघाती हमला, तीन की मौत, 12 बुरी तरह जख्मी Suicide attack in a private bank in Kandahar city in Afghanistan

  •  
  • Publish Date - March 21, 2024 / 02:45 PM IST,
    Updated On - March 21, 2024 / 03:01 PM IST

Suicide Bomber: इस्लामाबाद। अफगानिस्तान में कंधार शहर के एक निजी बैंक में एक शख्स ने बृहस्पतिवार को खुद को बम से उड़ा लिया जिसमें कम से तीन लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य जख्मी हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सरकार के कंधार सूचना एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख इनामुल्लाह समनगनी ने बताया कि सभी पीड़ित न्यू काबुल बैंक की शाखा में अपनी मासिक तनख्वाह लेने गए थे।

Read more: Collector Notice to PWD SDO: पीडब्ल्यूडी SDO ने चुनाव कार्य करने से किया इंकार, कलेक्टर ने थमाया नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब… 

तालिबान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने भी आत्मघाती हमले की पुष्टि की लेकिन उन्होंने इस बाबत अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी समूह ने नहीं ली है। तालिबान के मुख्य प्रतिद्वंद्वी इस्लामिक स्टेट ने स्कूलों, अस्पतालों, मस्जिदों और शिया बहुल इलाकों में अतीत में हमले किए हैं।

Read more: Bilaspur News: सारंगढ़ उपजेल में बंदियों की पिटाई का मामला, HC ने दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई का दिया निर्देश 

Suicide Bomber: कंधार शहर अफगानिस्तान के शासकों के लिए आध्यात्मिक और राजनीति का केंद्र है, क्योंकि तालिबान के शीर्ष नेता मुल्ला हिबतुल्ला अखूंदज़ादा इसी शहर में रहते हैं और प्रमुख मुद्दों पर उनके फैसलों को काबुल में बैठे अधिकारी लागू करते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp