लंदन । Suella Braverman has britain New Home Minister दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के फेयरहैम से कंजरवेटिव पार्टी की सांसद सुएला ब्रेवरमैन को मंगलवार को ब्रिटेन का नया गृह मंत्री नियुक्त किया गया। सुएला(42), भारतीय मूल की अपनी सहकर्मी प्रीति पटेल की जगह लेंगी। सुएला अब तक बोरिस जॉनसन नीत सरकार में अटार्नी जनरल के रूप में सेवा दे रही थीं। उन्हें नव नियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने गृह मंत्री नामित किया।
Read more : सुएला ब्रेवरमैन बनी यहां की की गृह मंत्री, गोवा से है खास कनेक्शन…
सुएला ब्रेवरमैन तमिल उमा और गोवा मूल के क्रिस्टी फर्नांडीस की बेटी हैं। उनकी मां मॉरीशस से ब्रिटेन आई थीं, जबकि उनके पिता 1960 के दशक में केन्या से यहां आए थे।
अमेरिका आग: मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हुई
5 hours ago