नई दिल्लीः Topless photoshoot in school विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है। जब यह मंदिर शिक्षा के साथ-साथ अभिभावक एवं समाज को जोड़ने और मार्गदर्शन करने के लिए नए प्रयोग के माध्यम से कार्यक्रमों का संचालन करता है तो वह विद्यालय समाज में मार्गदर्शक की भूमिका निभाता है। लेकिन ब्रिटेन के नॉर्थहैम्पटनशायर शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के क्लासरूम में एक आर्ट टीचर ने बच्चों को शराब पीते, सिगरेट पीते और टॉपलेस हो कर फोटो खिंचवाने की इजाजत दे दी।
Topless photoshoot in school मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 41 साल की एम्मा राइट ने 15 साल के स्टूडेंट्स को स्कूल में ‘पार्शियल न्यूड’ फोटोज लेने की इजाजत दे दी। वे लोग अंडरवियर में थे। उन लोगों के हाथों में या तो शराब थी या उन्होंने हाथों से अपनी छाती को ढक रखा था। ऐसी तस्वीरें भी हैं, जिसमें वह लोग स्कूल यूनिफॉर्म में आपत्तिजनक पोज दे रहे हैं। वे लोग स्मोक करते और स्विमवियर में फोटो क्लिक करवाते भी दिखते हैं।
Read more : इन 13 शहरों में सबसे पहले मिलेंगी 5G सेवाएं, कहीं इसमें तो आपका शहर शामिल नहीं?
स्कूल के आर्ट और डिजाइन डिपार्टमेंट के हेड को जब इस बात की जानकारी मिली तो इसकी शिकायत टीचिंग रेगुलेशन एजेंसी (Teaching Regulation Agency) से कर दी। एक पैनल के सामने मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान टीचर ने इस बात को माना कि उन्होंने फोटोशूट के लिए इजाजत दी थी।
पैनल की तरफ से मामले में एलन मायरिक ने फैसला सुनाते हुए कहा कि एम्मा ने प्रोफेशनल टीचिंग स्टैंडर्ड्स का उल्लंघन किया है, और बच्चों के हित का ध्यान नहीं रखा है। एम्मा इस स्कूल में साल 2004 से पढ़ा रही थीं। एक एक्सपीरियंसड टीचर के तौर पर अच्छी हिस्ट्री के बावजूद उन्हें इस प्रोफेशन से ही बैन कर दिया गया है।
गाजा में कथित युद्ध अपराधों की जांच की वजह से…
3 hours ago