इस्लामाबाद : 9 people died and 100 injured earthquake : पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में मंगलवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। देश के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.8 थी और इससे लोगों में घबराहट फैल गई तथा वे अपने घरों से बाहर भाग गए। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था। मीडिया की खबरों के अनुसार लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर, झेलम, शेखूपुरा, स्वात, नौशेरा, मुल्तान, स्वात, शांगला सहित विभिन्न स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आए 6.5 तीव्रता के भूकंप के बाद पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात घाटी क्षेत्र में करीब 9 लोगों की मौत हुई और 100 से अधिक लोग घायल हैं: AP
कल रात दिल्ली-NCR और उत्तरी भारत के अधिकांश हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2023
अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप के झटके भारत, अफगानिस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान चीन समेत कई देशों में भी महसूस किए गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इसके साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान, चीन समेत कई देशों में काफी देर तक धरती डोलती रही।
9 people died and 100 injured earthquake : बताया गया कि पाकिस्तान में इस्लामाबाद सहित पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान के विभिन्न शहरों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यहां भूकंप के कारण नौ लोगों की मौत और 100 अन्य के घायल होने की जानकारी दी जा रही है।