Uber ride : नई दिल्ली – अगर आप भी ऑनलाइन यात्रा करने के लिए कैब बुक करते है। तो सावधान हो जाइए। हालही में एक रौचक मामला सामने आया है। इस मामला इंग्लैंड के मैनचेस्टर का है। जहां एक शख्स द्वारा उबर कैब बुक किया गया था जिसका सफर मात्र 15 मिनट यानि लगभग 6 किमी का था जिसके लिए उबर की ओर से उसकी यात्रा का बिल 32 लाख रूपए दिया गया। इस बिल को देख युवक के तो होश ही उड गए।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
read more : ‘हिंदी फॉर हिंदुस्तान’ पर भड़के सीपीआई सांसद, कहा – ये इंडिया के लिए खतरनाक…
Uber ride : दरअसल, मामला कुछ इस प्रकार है कि 22 साल के ओलिवर कापलान नाम के शख्स ने ग्रेटर मैनचेस्टर में हाईट से एश्टन-अंडर-लिने के लिए उबर कैब बुक की। यात्रा शुरु होने से पहले उसे करीब 921 रुपए का कोट दिया गया था, लेकिन जब यात्रा खत्म की और जब उनसे भाड़ा चार्ज किया गया तो उनके होश उड़ गए।
read more : बाढ़ ने मचाई तबाही, सवारी से भरी नाव पलटी, 15 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित…
Uber ride : जिसके बाद कंपनी की और से उनसे 921 रुपए नहीं बल्कि 32 लाख रुपए मांगे गए। 32 लाख रुपए मांगे जाने का अंदाजा भी शख्स को अगले दिन लगा। जब सुबह उसकी नींद खुली और उसने मोबाइल देखा तो उसमें उबर की ओर से करीब 32 लाख रुपए मांगे गए थे। पैसा डेबिट कार्ड से वसूला जाना था।
Uber ride : ओलिवर ने आगें की जानकारी देते हुए बताया कि मैंने एक उबर कैब बुक की। रात का समय था, ड्राइवर आ गया। मैं उबर की कार में बैठा और वह मुझे वही ले गया जहां मुझे जाना था। यह करीब 15 मिनट की यात्रा थी। बुकिंग के समय किराया करीब 10-11 पाउंड (करीब 1000 रुपए) के बीच में दिखाया गया था। जिसे मेरे डेबिट कार्ड से चार्ज किया जाना था।
Uber ride : ओलिवर ने आगे कहा कि घर पहुंचने के बाद जब मैं अगली सुबह उठा तो मुझे उबर की ओर से किराए का मैसेज दिखा। जिसमें 35,000 से अधिक पाउंड मांगे गए थे। इसके बाद मैंने कंपनी के ग्राहक सेवा विभाग से संपर्क किया ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर किराया कितना है। उन्होंने आगे कहा कि जब कंपनी में इसकी शिकायत की तो पहले वहां के कर्मचारी भी हैरान थे, लेकिन बाद में स्थिति को समझ लिया।
read more : ‘हिंदी फॉर हिंदुस्तान’ पर भड़के सीपीआई सांसद, कहा – ये इंडिया के लिए खतरनाक…
Uber ride : जांच पड़ताल में कंपनी ने पाया कि ओलिवर ने ड्रॉपिंग के लिए जिस जगह का नाम डाला था वो ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड के पास का था। जिसकी दूरी मैनचेस्टर शहर से करीब 16000 किलोमीटर बताई गई है। बाद में जब मामला समझ में आ गया तो उबर ने ओलिवर से 10.73 पाउंड चार्ज किए। मामले को लेकर उबर ने कहा है कि जैसे ही ओलिवर की ओर से कंपनी के समझ मामले को उठाया गया उन्होंने तुरंत गलती ठीक कर दी। कंपनी ने कहा कि किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद हैं।